Search

धनबाद : कतरास में अवैध कोयला के साथ 6 बाइक जब्त

Katras : कतरास थाना पुलिस ने शनिवार को कलाली फाटक व राहुल चौक के समीप छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला और कोयला लदी छह बाइक को जब्त कर लिया. पुलिस को देख कोयला तस्कर बाइक छोड़कर भाग निकले. पुलिस अज्ञात तस्करों के मामला दर्ज कर बाइक मालिकों की खोजबीन में जुटी है. मालूम हो कि इन दिनों कतरास-रायगंज- तोपचांची मार्ग पर कोयला लदे दोपहिया वाहन सरपट दौड़ रहे हैं. कोयला तस्कर बाइक पर चोरी का कोयला लोड कर भट्ठों में पहुंचा रहे हैं. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-ensure-amf-facility-at-the-booths-near-jhumra-mountain-ig/">बोकारो

: झुमरा पहाड़ के समीपवर्ती बूथों पर एएमएफ की सुविधा सुनिश्चित कराएं- आईजी 
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp